Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा विधायक को फोन पर मिली धमकी, पार्टी फंड के लिए मांगा 5 लाख का चंदा, मुकदमा दर्ज।

मनोज सैनी

हरिद्वार। गृह मंत्री का बेटा बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान से फोन कर 5 लाख का चंदा मांगने और उसके बाद विधायक के संदेह जताने पर आगबबूला हो अज्ञात कॉलर ने मोबाइल पर ही धमकी देने का मामला सामने आया है। विधायक के पीआरओ की शिकायत पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 – 15 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा मौजूदा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा गया। माननीय विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर माननीय विधायक द्वारा कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए ₹500000/- की डिमांड की गई। मामला हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा उक्त प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया। इस पर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 308(2) में मुक़दमा दर्ज किया गया है। कप्तान के निर्देश पर थाना पुलिस व सीआईयू के पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कथित अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!