
मनोज सैनी
हरिद्वार। चारधाम यात्रा को लेकर फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला अभी चल ही रहा था कि हरिद्वार में चारधाम यात्रा में पंजीकरण के नाम पर कालाबाजारी भी सामने आ रही है।
चारधाम यात्रा के लिए जहां पंजीकरण केंद्र पर लंबी लाइनों के बावजूद भी पंजीकरण नहीं हो पा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर पंजीकरण के नाम पर चल रही कालाबाजारी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति पंजीकरण कराने के 700 रुपए रेट बता रहा है। वीडियो हरिद्वार की किसी धर्मशाला का ही है, जिसमें पंजीकरण के नाम पर कालाबाजारी करने वाला व्यक्ति अपना नाम, पता और अपने कार्यालय का पता भी बता रहा है। साथ ही पंजीकरण कार्यालय में तैनात कर्मचारी के बारे में भी बता रहा है।
वायरल वीडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आ गया है और जिलाधिकारी हरिद्वार ने एसओजी को जांच के लिए निर्देशित कर दिया है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।