मनोज सैनी
हरिद्वार। चारधाम यात्रा को लेकर फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला अभी चल ही रहा था कि हरिद्वार में चारधाम यात्रा में पंजीकरण के नाम पर कालाबाजारी भी सामने आ रही है।
चारधाम यात्रा के लिए जहां पंजीकरण केंद्र पर लंबी लाइनों के बावजूद भी पंजीकरण नहीं हो पा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर पंजीकरण के नाम पर चल रही कालाबाजारी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति पंजीकरण कराने के 700 रुपए रेट बता रहा है। वीडियो हरिद्वार की किसी धर्मशाला का ही है, जिसमें पंजीकरण के नाम पर कालाबाजारी करने वाला व्यक्ति अपना नाम, पता और अपने कार्यालय का पता भी बता रहा है। साथ ही पंजीकरण कार्यालय में तैनात कर्मचारी के बारे में भी बता रहा है।
वायरल वीडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आ गया है और जिलाधिकारी हरिद्वार ने एसओजी को जांच के लिए निर्देशित कर दिया है।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।