मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर समीर अंसारी पुत्र बहराम अंसारी निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को दबोचने के साथ उसके पास से डीवीआर, 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 जून को मीनाक्षी शर्मा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया सराय ज्वालापुर द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया सराय ज्वालापुर शाखा की दीवार तोड़कर CRM मशीन को खोलने के इरादे से तोड़फोड़ करने व सीसीटीवी कैमरे का DVR चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 596/धारा 380. 427.457 भा0द0वि पंजीकृत कराया गया था।
बैंक जैसे संस्थान से रात्रि में नकब लगाकर चोरी करने के संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण/अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसपर गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर कड़ी सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर अभियुक्त समीर अन्सारी पुत्र बहराम अन्सारी निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को चोरी के DVR व 315 बोर तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ रामानंद इंस्टिट्यूट के पास से धर दबोचा गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई।
More Stories
भाजपा के लिए पंजाबी समाज की अहमियत वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं।
संकल्प पत्र जारी करते हुए संजय पालीवाल ने भाजपा पर बोला हल्ला, कहा भाजपा का संकल्प पत्र हरिद्वार की जनता के साथ धोखा।
कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय संकल्प पत्र। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस।