सुनील मिश्रा
हरिद्वार। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा हरिद्वार ने भयंकर सर्दी में ठिठुरते असहाय लोगों को देर रात तक कंबल वितरित कर राहत ठंड से राहत पहुंचाने का श्रेष्ठ कार्य किया। परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शोभना पालीवाल के नेतृत्व में यह कार्य सुचारू रूप से किया गया।
ज्वालापुर हरिद्वार रेलवे-स्टेशन के अतिरिक्त हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर सो रहे जरूरतमंद पुरुष एवं महिलाओं को कंबल दिए गए। जिसमें शाखा सचिव श्रीमती नीलम तोमर, कोषाध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अजीत तोमर, डॉ. विजयेंद्र पालीवाल, श्रीमती रुचि जैन मयंक जैन श्रीमती बबली अनुज कर्नवाल, श्रीमती राधा सिंह अमिताभ वत्स, अनुभव गर्ग, योगेन्द्र योगी आदि अनेक पदाधिकारियों ने अन्य स्थानों पर रात्रि में कम्बल वितरित किए। विदित हो संस्कार शाखा द्वारा हरिद्वार में दो स्थानों पर स्थाई प्याऊ का भी निर्माण कराया है।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी