
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के निवर्तमान पार्षद और पूर्व कैबिनेट मंत्री के करीबी सचिन अग्रवाल पर कुंभ मेले के लिए बैरागी कैंप स्थित आरक्षित सिंचाई विभाग की भूमि को बेचने का मामला सामने आया है। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के जिलेदार ने इस संबंध में निवर्तमान पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराते हुए सिंचाई विभाग उत्तरी खंड गंग नहर के जिलेदार देवेश कुमार ने बताया कि बैरागी कैंप में उनके विभाग की कुंभ मेले के लिए आरक्षित भूमि है। आरोप है कि सरकारी भूमि को सचिन अग्रवाल निवासी बैरागी कैंप ने महेंद्र सिंह यादव निवासी एसआईजी डूप्लेक्स प्रताव बिहार गाजियाबाद को स्टांप अनुबंध कर बेच दी।
इस संबंध में शिकायत मिलने पर उसकी जांच की गई, तब मामला सही पाया गया। विभागीय जांच के बाद अब पुलिस को शिकायत की गई है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने जानकारी दी कि इस संबंध में निवर्तमान पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।