
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में रविवार को श्री राम जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समिति द्वारा मध्यान में नगर में प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों महिला पुरुष भगवाधारी ध्वजा के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए।
शोभा यात्रा ढोल नगाडो बैंड बाजों के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चौक बाजार से प्रारम्भ होकर मोहल्ला चौहानान, पुरानी सब्जी मंडी, झंडा चौक बाजार से होते हुए कटहरा बाजार, गुरुद्वारा रोड, श्री राम चौक, ट्रक यूनियन, पीठ बाजार से सीधे वापिस अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची। इस दौरान रथ पर सवार प्रभु श्री राम दरबार का स्थानीय व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया तो वही चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने हलवा प्रसाद वितरित कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।
सांयकाल में समिति कार्यालय के बाहर सुंदरकांड पाठ एव भजन संध्या का सुंदर आयोजन किया गया जिसे लोगों ने भक्ति भाव विभोर होकर सुना। कार्यक्रम का समापन भगवान राम की दिव्य आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में चौक बाजार श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ, संयोजक सुबोध बंसल, शिवम अंगार सोडिया, विक्की चौहान, सचिन, मुकेश चौहान, सुमित शर्मा, विपुल कौशिक, संदीप, प्रदीप कीर्तिपाल, प्रशांत कीर्तिपाल, ईश्वर चंद्र जैन, गजेंद्र वर्मा, शांतनु सिखौला, चंद्र मोहन विद्याकुल, रामकुमार, सुनील मिश्रा, रमन पटवर, नारायण झा एवं अन्य लोग शामिल रहे।
More Stories
सीएम धामी ने कांवड़ मेले की तैयारियों हेतु उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
कांवड़ यात्रा 2025: सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए नगर निगम ने प्रारंभ की ड्रोन सेवाएं।
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।