
ब्यूरो
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सप्तऋषि क्षेत्र में देर रात बादल फटने से यमुनोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकी चट्टी में भारी नुकसान हुआ है और यमुना नदी उफान पर आ गई। बादल फटने से यमनोत्री मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी बह गई और जानकी चट्टी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियां फंस गई। जानकी क्षेत्र में ही 3 खच्चर और मोटर साइकिल भी बह गई।
यमुना में आई बाढ़ से यमुनोत्री धाम में गर्म पानी के दोनों कुंडों में मलबा और पत्थर भर गए हैं। यमुनोत्री मंदिर जाने वाले पुल की दीवार और मुख्य रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही वीआईपी रुम और पंडितों की रसोई भी बह गई है। एक पुलिया भी बह गई है। यमुनोत्री धाम में पुजारी महासभा के यमुना नदी के किनारे के कक्ष क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा रोड लाइट भी क्षतिग्रस्त हुई है तथा मंदिर का जनरेटर भी बहा है।
जानकी चट्टी में 03 खच्चर और एक मोटरसाइकिल बह गई। जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे का कटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड के दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। सप्तऋषि क्षेत्र में बादल फटने से यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। रात 12 बजे जानकी चट्टी में बनी पार्किंग तक पानी पहुंच गया। पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ पानी और मलबे में आधी- आधी डूब गई। पार्किंग में सो रहे मजदूरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। प्रशासन ने रात में ही यमुना नदी के किनारे हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी और खरादी आदि स्थानों पर माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया ।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नुकसान का जायजा लेने और तात्कालिक रुप से आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए उपजिलाधिकारी बड़कोट सहित संबंधित विभागों को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार बड़कोट के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंच चुकी है।
More Stories
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।
द एडवेंट स्कूल ने आयोजित किया विज्ञान मेले का आयोजन।