
मनोज सैनी
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली के पावन अवसर पर उत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, सांस्कृतिक गरिमा एवं रचनात्मक उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा, कल्पनाशक्ति एवं सृजनशीलता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों ने कुलिनरी आर्ट गतिविधि में विविध प्रकार की स्वादिष्ट मिठाइयाँ और लज़ीज़ चाट तैयार कर सबको आनंदित कर दिया। यह गतिविधि न केवल उनके पाक-कौशल को दर्शाती है, बल्कि भारतीय व्यंजन संस्कृति से भी उन्हें जोड़ती है। आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने अत्यंत सुंदर और कलात्मक दीये, बंदनवार, कंदील आदि का निर्माण कर विद्यालय को सजाया। कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कल्पनाशक्ति और भावनाओं को रंगों के माध्यम से साकार किया।
कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने रंगोली निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उन्होंने पारंपरिक और आधुनिक शैलियों का समन्वय करते हुए अत्यंत मोहक रंगोलियों का सृजन किया। इन रचनाओं में छात्रों की सृजनशीलता एवं सौंदर्यबोध का उत्कृष्ट समावेश दृष्टिगोचर हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी ने इस अवसर पर छात्रों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का उत्सव नहीं, अपितु आत्मिक जागरण, सृजनात्मक उत्थान एवं संस्कृति के संरक्षण का पर्व है। हमारे विद्यार्थियों ने जिस समर्पण, सौंदर्यबोध और परिश्रम का परिचय दिया है, वह न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि सभी के लिए प्रेरणास्रोत भी है। प्रधानाचार्य श्री अरविंद बंसल जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय परंपराओं के प्रति आदर का भाव विकसित करते हैं। यह आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में विद्यालय के सृजनात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है।” इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समन्वयक श्री विपिन मलिक, श्री विनीत मिश्रा तथा शिक्षकों की समर्पित टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।