
ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार सिंचाई विभाग उत्तराखंड मायापुर हरिद्वार के वरिष्ठ सहायक अभियंता के विरुद्ध एक इलेक्ट्रीशियन ने मेहनताना ने देने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। सोनू पुत्र स्वर्गीय श्री रामेश्वर निवासी ग्राम कांगड़ी जिला हरिद्वार ने 19 फरवरी 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोशनाबाद में शिकायत पत्र देकर शिकायत की है कि प्रार्थी इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है और श्री लोकेश जो की सिंचाई विभाग उत्तराखंड मायापुर में वरिष्ठ सहायक अभियंता है, उन्होंने अपने घर पर 13 व 14 फरवरी को बिजली संबंधित कार्य ₹700 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से कराया। हम दो लोगों ने उनके घर पर बिजली का कार्य किया जिसके ₹2800 बनते हैं। जब प्रार्थी गण उनसे अपनी मेहनत का पैसा मांगने गए तो साहब ने कहा उनकी पत्नी देगी। उनकी पत्नी ने कहा साहब देंगे। उनकी पत्नी श्रीमती मीनाक्षी मित्तल अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा गंगा जगजीतपुर में कार्यरत है। दोनों में से कोई भी हमारी मेहनत तथा काम का पैसा देने के लिए तैयार नहीं है। शिकायत में सोनू ने एसएसपी साहब से मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
उक्त संबंध में जब सहायक अभियंता लोकेश से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।