Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस ने भाजपा नेता व भाजपा आईटी सेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए हरिद्वार कोतवाली में दी तहरीर।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा भाजपा के नेता शेखर वर्मा व भाजपा आईटी सेल के विरूद्ध आईटी एक्ट अधिनियम, मानहानि व संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की लोकप्रियता से घबराकर अपने आईटी सेल से गणेश गोदियाल की छवि धूमिल करना चाहती है, जबकि गणेश गोदियाल जनहित में वन्यजीवों से लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दे रहे थे कि ऐसा न हो कि लोग अपने हाथों में हथियार पकड़ ले सरकार लोगों की सुरक्षा वन्यजीवों से सुरक्षित करने के लिए समुचित व्यवस्था करें। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान व वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने में व्यस्त हैं जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को 2027 में भुगतना पड़ेगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी व पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है चाहे बेरोजगार युवाओं का मामला हो,चाहे महिला सुरक्षा का मामला हो या वन्यजीवों से लोगों की सुरक्षा का मामला हो हर जगह भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई हैं।
पार्षद हिमांशु गुप्ता और पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान व हताश हैं जिसको लेकर उत्तराखंड की जनता 2027 में भाजपा को सबक सिखाएगी। पार्षद विवेक भूषण विक्की व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आईटी सेल से घृणित कार्य कराने का काम करती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ,अजय गिरी, हिमांशु राजपूत, मयंक त्यागी,मोहित अरियाल,गौरव गोस्वामी,बादल गोस्वामी,मनीष गुप्ता, अज्जू खान,शोकत अली चीचू, रोहित नेगी,रवि कुमार लड्डू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!