सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार व एससी एसटी कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से संविधान दिवस के अवसर पर जगजीतपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कलीराम व संचालन पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और जिला हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान खतरे में है और हमें आज यह संकल्प लेना होगा कि भाजपा और चुनाव आयोग के नापाक गठबंधन के खिलाफ पूरी ताकत से संघर्ष करना होगा तभी संविधान की सुरक्षा संभव होगी। वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत और एससी एसटी कांग्रेस अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार दिए जिन पर आज खतरा है और हमें इस ख़तरे से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी है।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि संविधान दिवस की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि आज भाजपा सरकार संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है उसकी रक्षा हर कीमत पर करनी होगी।
चौधरी बलजीत सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, सतीश दाबड़े,पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरदीप रोशन, तेलूराम प्रधान, पार्षद सुनील कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मयंक सिंह,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर, वीरेंद्र श्रमिक, झण्डा सिंह, राजेश कुमार, ब्रह्मानंद,अजीत कुमार कटारिया, बीपीएस तेजियान, सत्यपाल शास्त्री, सत्यपाल सैनी, राजेश छाछर, आनंद कांगड़ा, कैलाश प्रधान, अरूण चौहान, सत्येन्द्र वर्मा, अतुल चौहान, सुखपाल, कलावती, प्रमिला, एडवोकेट पवन कुमार, राजपाल बौद्ध, प्रियांक कुमार , नासिर गौड़,सलीम , सुनील पाल, रमेश चंद्र, पंकज, प्रवेश, सुरेश कुमार, विश्वजीत, ओमपाल सिंह,प्रदीप कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

More Stories
प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा मांझे की रोकथाम हेतु ज्वालापुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
गार्ड ऑफ ऑनर एवं अंतिम सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को दी अंतिम विदाई।
बीएचईएल राजभाषा उत्कृष्टता सम्मान योजना के अंतर्गत, हरिद्वार इकाई “प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित।