सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक स्थित पं गोविंद वल्लभ पंत पार्क में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि देश हित सर्वोपरि है जिसके लिए इंदिरा गांधी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अपने प्राणों तक का बलिदान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कर दिया व देश के प्रथम गृहमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आजादी के बाद अनेक रियासतों को भारत देश में जोड़ कर एक सूत्र में बांधने का काम किया।
पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि सरदार पटेल जी ने अनेक रियासतों को देश में जोड़कर मजबूत भारत को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाई और इंदिरा गांधी जी ने अपने बलिदान से देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई।
वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और महेश प्रताप राणा ने कहा कि इंदिरा गांधी जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई और देश सेवा में अपना सारा जीवन न्यौछावर कर दिया।
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे देश प्रेम और देश की सेवा में उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा ही हर देशवासी का संकल्प होना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सोम त्यागी, मयंक त्यागी, पार्षद सोहित सेठी, विवेक भूषण विक्की, पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी,मोहन सिंह राणा,यश शर्मा, ओम मलिक,करन सिंह राणा, बन्नी ठाकुर, अरूण चौहान, तेजवीर चौहान,जावेद अंसारी,संजय शर्मा, कपिल पुण्डीर, सत्येन्द्र वर्मा,मोहन राणा, अमित अवस्थी, अज्जू खान,प्रदीप भाटी , दिव्यांश अग्रवाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

More Stories
नर्स से 20 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया मेडिकल अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार।
जिलाधिकारी ने दिए सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए तेज रफ्तार एवं ओवरलोडिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश।
9 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कांग्रेसजनों ने महिला चिकित्सालय में फल वितरित कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।