
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया व किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी विभाग अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से धामी सरकार उत्तराखंड की जनता को लूटना चाहती है जिसके विरोध में किसान संगठन देहरादून कूच कर रहे थे, उस प्रदर्शन पर लाठीचार्ज से साफ है कि धामी सरकार जनता की नहीं बल्कि चंद उद्योगपतियों की नुमाइंदगी कर रही है। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है चाहे किसानों की बात हो, व्यापारी की बात हो, दलित शोषितों की बात हो, नौजवानों की बात हो या महिला सुरक्षा की बात हो। युवा नेता हिमांशु राजपूत और मयंक त्यागी ने भी किसानों पर लाठीचार्ज की तीखे शब्दों में निन्दा की और कहा यह सरकार जनता की नहीं बल्कि पूंजिपतियों की सरकार है जो केवल जनता का शोषण करने पर उतारू है।
धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए मुख्य रूप से अरूण राघव ,मोहित चौधरी, अज्जू खान, सोनू शर्मा,संजय वाल्मीकि, आदित्य कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।
कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।