Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन: उत्तराखंड की पांचों सीट जीतना ही कांग्रेस की प्राथमिकता: माहरा

मनोज सैनी

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने हेतु आज प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल स्थित मैदान में भारी अव्यवस्थाओं के बीच कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में हुए घोटालों और अंकिता हत्या कांड के साथ-साथ केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जा रही है।

वही हिमाचल के विधायकों का उत्तराखंड लाये जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सबके सामने है, अब जनता को ही तय करना है कि वो किसके साथ खड़ी होती है। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा की कांग्रेस चुनाव में जाने को तैयार है, जिसके लिए वह अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुए भर्ती एवं अन्य विभागों में हुए घोटालों, ओर अंकिता हत्या कांड में दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने केदारनाथ में सोने की चोरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव में जा रही है वही हरिद्वार से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी का है अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वे कही भी अपनी सेवाएं देने को तैयार है पर उनकी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस को जितवाना है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार में हुए घटनाक्रम के बाद कहा कि भाजपा लोकतंत्र की एक बार फिर हत्या कर रही है। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। इसलिए उन्हें शरण देने के लिए यहाँ लाया गया है, कांग्रेस के बागी विधायकों की सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है। अब यह जनता को देखना है कि वह किसके साथ खड़ी होती है।

कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ऋषिकुल मैदान से लेकर पुल जटवाड़ा तक बाइक रैली के साथ चल रहे थे, जहां जगह जगह उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, विधायक रवि बहादुर, वीरेंद्र जाति, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, ओ पी चौहान, राजवीर सिंह, मनोज सैनी, विमला पांडेय, पूनम भगत, महिला ग्रामीण जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, महानगर अधिक लता जोशी, शशी झा, अंजू  द्विवेदी, कैश खुराना, नईम कुरेशी, अंकित चौहान, विकास चंद्रा, मनोज जाटव, समर्थ अग्रवाल, सुहैल कुरेशी, महेश प्रताप राणा, चौधरी बलजीत सिंह, सुनील कुमार, ओम पहलवान, तरुण व्यास, दीपक पाण्डेय, त्रिपाल शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, पार्वती नेगी, करीना पाल, जगदीश प्रसाद, तुषार कपिल, शुभम जोशी, सचिन पालीवाल, आशु भारद्वाज, सोनू कुमार, राजेश रस्तोगी, इसरार सलमानी, सोम त्यागी, राजेंद्र गुप्ता, सतीश कुमार, नितिन यादव यदुवंशी, नितिन टेश्वर, ठाकुर रतन सिंह, सतीश दाबड़े, जतिन हांडा, दिनेश वालिया, यशवंत सैनी, मंजू , ललित सैनी, बच्चन लाल शाह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!