Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के बाद भी नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली।

मनोज सैनी
हरिद्वार। अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव के संयोजन में फाउंड्री गेट स्टेट मार्ग पर बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। धरने को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर में लगातार की जा रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली नहीं रहने पर पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। जिससे महिलाओं को घरेलू कार्य करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के बावजूद विभाग उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। यशवंत सैनी एवं अनिल भास्कर ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों के लिए जी का जंजाल बन गयी है। अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। ऊर्जा प्रदेश में उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती तुरंत बंद की जाए। ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव एवं प्रदेश सचिव बीएस तेज़ियान ने कहा कि विष्णुलोक कालोनी, टिहरी विस्थापित कालोनी, सुभाष नगर एवं शिवालिक नगर में रोजाना घंटों से के हिसाब से बिजली कटौती होने से मरीज,बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी परेशान है। बिजली कटौती की वजह स्कूलों में बच्चों को पेयजल तक नहीं मिल पाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल बिजली कटौती बंद नहीं की गयी तो कांग्रेस कार्यकर्त्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे। विरोध जताने वालों में व ज्ञापन देने वालों में संजय भारद्वाज,पूर्व पार्षद तहसीन अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहनवाज कुरेशी, प्रमोद श्रीवास्तव, गय्यूर प्रधान, आनंद कश्यप, मोहनलाल ठेकेदार, विजयसिंह सैनी, नरेश सैनी, सौरभ सैनी, सागर यादव, अश्वनी धीमान, विजय कुशवाहा, देवेंद्र कुमार, अवधेश कुशवाहा, नवनीत कुमार, एचपी राणा, रिशु चौधरी, विक्रांत कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!