Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ। कुरडी के कपिल सैनी की हत्या के बाद बहादुरपुर खादर के अशोक सैनी की हुई हत्या। ग्रामीणों ने किया हंगामा, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर।

मनोज सैनी/सुभाष सैनी

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में अपराध घटने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलौर थानांतर्गत ग्राम कुरड़ी निवासी 27 वर्षीय शिक्षित होनहार युवा कपिल सैनी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना को सप्ताह भी नहीं हुआ कि बीती रात लक्सर थाना अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर खादर निवासी 40 वर्षीय अशोक सैनी की हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है।

मृतक की पत्नी सुनीता सैनी ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसके पति अशोक सैनी से गांव के ही पंकज आदि पूर्व में हुए ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश रखते चले आ रहे थे। उधर उनकी नियत एक प्लाट पर कब्जा करने की भी थी।

 

बीती रात 2:00 बजे जब मेरे पति अशोक सैनी, प्रशांत को साथ लेकर अपने प्लाट की ओर गए तो पंकज आदि 5-6 व्यक्तियों ने उन पर हमला बोल दिया और उनकी लाइसेंसी पिस्टल व दो मोबाइल भी लूट लिए गए हैं गंभीर अवस्था में उन्हें हरिद्वार ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीण शव लेकर कोतवाली पहुंच गए।

आरोपियों की गिरफ्तारी और बाजार चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने कोतवाली के नजदीक शव रखकर हंगामा किया। करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। शाम को एसएसपी के आश्वासन पर ग्रामीण शव का दाह संस्कार करने को राजी हुए।

एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई कर जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share
error: Content is protected !!