Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

18 भाजपा नेताओं को धामी ने फिर दी जिम्मेदारी, हरिद्वार से जयपाल और देशराज को मिला दायित्व।।

मनोज सैनी

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये है। सौंपे गये विभागीय दायित्वों से प्रदेश में विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी तथा उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निम्न प्रकार से महानुभावों को दायित्व सौंपे गये हैं। बलवीर घुनियाल उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति, सुरेन्द्र मोघा उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड, भुवन विक्रम डबराल उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति, सुभाष बर्थवाल उपाध्यक्ष, राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद, पुनीत मित्तल उपाध्यक्ष, नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद, गिरीश डोभाल उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मौन परिषद, गीताराम गौड उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद, डा. जयपाल उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति, अजीत चौधरी उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य किसान आयोग,  प्रताप सिंह पंवार उपाध्यक्ष, राज्य औषधीय पादप बोर्ड, जगत सिंह चौहान उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति, गीता रावत अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति, शंकर कोरंगा उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद, महेश्वर सिंह महरा उपाध्यक्ष, चाय विकास सलाहकार परिषद, सरदार मनजीत सिंह सह अध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति, नवीन वर्मा उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद्, अशोक नबयाल उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद

Share
error: Content is protected !!