Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

निरीक्षण के दौरान बिना चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित पैरा मेडिकल स्टाफ के संचालित मिले क्लीनिक और अस्पताल। 50 हजार आर्थिक दंड के साथ पंजीकरण और आवेदन होंगे निरस्त।

मनोज सैनी

हरिद्वार। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ रमेश कुंवर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनपद हरिद्वार के सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित लविश क्लीनिंक, आदित्य क्लीनिंक, मैक्स मेडिकेयर धनपुरा स्थित एल एम अस्पताल , ग्लोबल अस्पताल, क्लासिक अस्पताल, वेल केयर अस्पताल एवं गैलेक्सी अस्पताल में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया की चिकित्सालयों में बिना चिकित्सको एवं प्रशिक्षित पैरा मेडिकल स्टाफ के चिकित्सालयों का संचालन किया जा रहा है इसके अलावा चिकित्सालय संचालन हेतु आवशयक न्यूनतम मानकों के जैसे मेडिकल वेस्ट निस्तारण एवं अग्नी शमन सम्बंधित नियमो का पालन भी नहीं किया जा रहा है जिस कारण उक्त चिकित्सालयों पर नैदानिक स्थापना अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए प्रत्येक चिकित्सालय पर रूपय 50000 का आर्थिक दंड निर्धारित करते हुए चिकित्सालय के पंजीकरण एवं आवेदनों को निरस्त किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ रमेश कुंवर के साथ राजन ठाकुर कनिष्ठ सहायक, अवनीश कुमार एस टी एस उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!