Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

eMACH ने दी अबोध बच्ची को श्रद्धांजलि: कातिलों को जल्दी फांसी देने की मांग

मनोज सैनी

हरिद्वार। सामाजिक संस्था eMACH( इमैक) के सदस्यों द्वारा गोविंद पूरी के गोविंद घाट पर बीते रविवार को हरिद्वार की ऋषिकुल कालोनी में एक मासूम बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध व हत्या के विरोध में उस अबोध बच्ची की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर तथा मौन रखकर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। सदस्यों में इस घटना को लेकर बहुत आक्रोश है और सभी ने अभी तक अपराधियो को उचित सज़ा न मिलने पर नाराजगी जताई। कोर सदस्य मनोज शुक्ला जी ने सभी को दिवंगत आत्मा के लिये 2 मिनट का मौन रखवाया। हेमा भंडारी जी ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने पर जोर दिया। मौसमी गोयल जी ने कहा कि प्रशासन को इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसे कदम उठाने चाहिये जिससे आगे ऐसी घटनाएं न हों। सुनीता झा ने कहा कि ऐसी निर्मम घटना के लिये पूरे समाज मे बहुत आक्रोश है और सभी इस घटना से बेहद आहत हैं। बीच शहर में ऐसी घटना का होना बहुत ही शर्मनाक है।

संस्था के सभी पदाधिकारियों ने इस क्रूर घटना का विरोध करते हए सरकार से क़ातिलों को जल्द से जल्द फाँसी देने की मांग करी। इस श्रद्धांजलि सभा में मौसमी गोयल, हेमा भंडारी, मनोज कुमार शुक्ला, सुनीता झा, प्रतीक्षा जैन, देबाश्री चक्रवर्ती, अपर्ण शुक्ला, अलका शर्मा, अनु मेहता, जगदीश लूथरा, जयकिशन विरमानी, राजीव गुलाटी, विभव भटनागर, अभिनन्दन गुप्ता, स्वरूप चक्रवर्ती, विश्वास सक्सेना, अनिल वशिष्ट, नीरज शर्मा, विवेक तिवारी, विदुषी, आशुतोष शुक्ला, प्रदीप पाण्डे आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!