Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के क्षेत्रों में हो रही है नकली व अवैध शराब की जबरदस्त सप्लाई

आदेश सैनी
रुड़की। देश में कोविड महामारी के चलते हर राज्य अपने अपने हिसाब से अपने राज्यों में लाकडाउन लगा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड ने भी लॉक डाउन का सहारा लिया हुआ है। मगर दोनों राज्यों में कोरोना कर्फ्यू के अलग अलग नियम है जहां उत्तराखंड में सभी तरह के शराब की दुकानें बंद हैं वहीं उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें चार घंटे के लिए खोली जा रही है और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगे उत्तराखंड के क्षेत्रों में कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब अवैध रूप से जबरदस्त तरह से सप्लाई हो रही है। इतना ही नहीं ये शराब दोगुने दामों पर बेची जा रही है। साथ ही साथ नकली व मिलावटी शराब का धंधा भी बड़े जोर शोर से चल रहा है। आपको याद होगा कि दो साल पहले नकली एवं मिलावटी शराब पीने से जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र के गांव में सैैकड़ों लोगों की जान चली गयी थी। यदि उत्तराखंड सरकार व स्थानीय प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया तो अवैध शराब के इस काले कारोबार से फिर कोई घटना घटित हो सकती है।

Share
error: Content is protected !!