
अरुण सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कम्पनी से निकले गये मजदूरों व उनके परिवारजनों का पिछले 22 दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के पास क्रमिक अनशन व प्रदर्शन चल रहा है लेकिन न तो किसी सत्ताधारी नेता न जिला प्रशासन ने उनकी सुध लेने की जहमत उठाई। आज सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स से निकाले गए मजदूर अपनी बहाली व अन्य मांगों को लेकर सत्यम ऑटो कंपनी गेट के बाहर बैठ गए हैं और नारे बाजी कर प्रदर्शन करने लगे।
मजदूरों के प्रदर्शन और नारेबाजी को लेकर प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात हो गया है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।