Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: कोरोनाकाल में भाजपा उड़ा रही है गरीब मजदूरों का मजाक, 2022 चुनाव में वोट के लिये गरीब मजदूरों को दी जा रही है 5 किलो राशन की पर्ची

तरुण शर्मा
हरिद्वार। कोरोना की पहली लहर में सबसे ज्यादा मार गरीबों व मजदूरों पर पड़ी थी और अब कोरोना की दूसरी लहर में गरीब, मजदूर, मध्यम व निम्न मध्यम परिवार कोरोना कर्फ्यू के कारण रोजी रोटी को भी मजबूर हो गए हैं। कोरोना कर्फ्यू से गरीब मजदूर तो सड़क पर आ गया है और उसके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। एक तरफ जहां गरीब मजदूर अपनी रोजी रोटी को लेकर परेशान हैं वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार में भाजपा की घटिया राजनीति देखने को मिल है। भाजपा और स्थानीय विधायक कोरोनाकाल में भी गरीब मजदूरों की मजबूरी का लाभ उठाने से बाज नहीं आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनाकाल में हरिद्वार में स्थानीय विधायक के समर्थकों द्वारा गरीबों को 5 किलो राशन के लिये एक पर्ची दी जा रही है। 5 किलो की पर्ची देने के साथ पर्ची देने वाले समर्थक गरीब मजदूरों को बोल रहे हैं कि आने वाले चुनाव में मदन कौशिक जी का ध्यान रखना। राशन खाकर हराम मत करना। आर्य नगर के पीछे नहर पटरी पर बसी राजीव नगर कॉलोनी में स्थानीय विधायक मदन कौशिक व स्थानीय पार्षद आने वाले विधान सभा चुनाव में वोटों के लिये कोरोनकाल में गरीब मजदूरों की गरीबी का मजाक उड़ाते देखे गये हैं लेकिन अधिकतर गरीब मजदूरों ने विधायक द्वारा दी जा रही राशन की पर्ची को लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि भाजपा उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रही है। उनका कहना है कि हम गरीब जरूर है लेकिन भिखारी नहीं है। विधायक जी ने हमें भिखारी समझ लिया है। मगर कुछ लोगों ने विधायक जी द्वारा दी गयी पर्ची को मजबूरी में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा और विधायक जी से कोई पूछे कि क्या 5 किलो राशन में लोगों का परिवार चलेगा? क्या मदन कौशिक जी गरीबों का शोषण करते रहेंगे? लॉक डाउन के कारण आज उत्तराखंड की स्थिति बद से बदतर हो गई और माननीय 5 किलो आटा देकर वोट खरीद रहे हैं। उनका कहना है कि मदन कौशिक जी को शर्म आनी चाहिये कि 20 साल के कार्यकाल में भी अगर 5 किलो राशन देकर वोट मांगने पड़े तो यह आपका कराया हुआ विकास आपके मुंह से ही बोल रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!