मनोज सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कम्पनी से निष्काषित किया गये कर्मचारी अपनी नौकरी की पुनः बहाली के लिये सिडकुल के चारों कोनों पर पिछले 4 दिनों से अपने परिवार व बच्चों के साथ क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। दुःख की बात तो यह है कि गरीबों के कल्याण के नाम पर आई भाजपा सरकार इनकी आवाज को नहीं सुन रही है। इससे भी बुरी बात यह है कि सरकार के साथ साथ न तो शासन और न जिला प्रशासन इनकी बातों को सुन रहा है। क्रमिक अनशन के आज चौथे दिन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर बैठे कर्मचारियों के परिजनों ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर पहले तो गेट बंद कर दिया फिर उन्हें धमकी दी गयी कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
क्रमिक अनशन पर बैठे पीड़ित कर्मचारियों के परिजनों का आरोप है कि जिला प्रशासन उन्हें मुकदमें की धमकी के साथ साथ उनके साथ न्याय नहीं कर रहा है। परिजनों का कहना है की जिन लोगों को जनता के लिये और न्याय के लिये बैठाया गया है वही उनकी बात नहीं सुन रहे है। ऐसे में वे जाएं तो कहां जाए? आपको बताते चलें कि सिडकुल में चारों तरफ सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारियों का क्रमिक अनशन चल रहा है। सत्यम ऑटो कंपोनेंट कर्मचारियों की महिलाएं अपने बच्चों के साथ डीएम कार्यालय हरिद्वार पर अपना क्रमिक अनशन कर रहे हैं। आज क्रमिक अनशन का चौथा दिन है लेकिन डीएम साहब ने डीएम कार्यालय का गेट बंद करवा दिया है। क्रमिक अनशन कर रही महिलाओं का कहना है कि जिला प्रशासन मजदूरों को मुकदमें की धमकी देकर डराने का काम रहा है। जिला प्रशासन के इस रवैय्ये को देखते हुए अनशनरत महिलाओं में काफी रोष व्याप्त है। जिसके कारण सभी महिलाएं डीएम कार्यालय गेट पर ही धरना प्रदर्शन कर रही है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।