
मनोज सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कम्पनी से निष्काषित किया गये कर्मचारी अपनी नौकरी की पुनः बहाली के लिये सिडकुल के चारों कोनों पर पिछले 4 दिनों से अपने परिवार व बच्चों के साथ क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। दुःख की बात तो यह है कि गरीबों के कल्याण के नाम पर आई भाजपा सरकार इनकी आवाज को नहीं सुन रही है। इससे भी बुरी बात यह है कि सरकार के साथ साथ न तो शासन और न जिला प्रशासन इनकी बातों को सुन रहा है। क्रमिक अनशन के आज चौथे दिन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर बैठे कर्मचारियों के परिजनों ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर पहले तो गेट बंद कर दिया फिर उन्हें धमकी दी गयी कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
क्रमिक अनशन पर बैठे पीड़ित कर्मचारियों के परिजनों का आरोप है कि जिला प्रशासन उन्हें मुकदमें की धमकी के साथ साथ उनके साथ न्याय नहीं कर रहा है। परिजनों का कहना है की जिन लोगों को जनता के लिये और न्याय के लिये बैठाया गया है वही उनकी बात नहीं सुन रहे है। ऐसे में वे जाएं तो कहां जाए? आपको बताते चलें कि सिडकुल में चारों तरफ सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारियों का क्रमिक अनशन चल रहा है। सत्यम ऑटो कंपोनेंट कर्मचारियों की महिलाएं अपने बच्चों के साथ डीएम कार्यालय हरिद्वार पर अपना क्रमिक अनशन कर रहे हैं। आज क्रमिक अनशन का चौथा दिन है लेकिन डीएम साहब ने डीएम कार्यालय का गेट बंद करवा दिया है। क्रमिक अनशन कर रही महिलाओं का कहना है कि जिला प्रशासन मजदूरों को मुकदमें की धमकी देकर डराने का काम रहा है। जिला प्रशासन के इस रवैय्ये को देखते हुए अनशनरत महिलाओं में काफी रोष व्याप्त है। जिसके कारण सभी महिलाएं डीएम कार्यालय गेट पर ही धरना प्रदर्शन कर रही है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।