मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीएसआर-1 व टीएसआर-2 में अंतर बताते हुए लिखा है कि लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं कि #TSR_1 और #TSR-2 की #सरकार में क्या अंतर है? #व्यक्तियों के काम करने और व्यक्तित्व में थोड़ा अंतर तो होता ही है, लेकिन एक अंतर जो मुझको साफ-साफ दिखाई दिया है, TSR-1 की सरकार में #भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हावी थे और TSR-2 की सरकार में अभी तक #अल्टू_पल्टू_राम हावी दिखाई दे रहे हैं, जिनको आप #संसदीय व न्यायिक भाषा में #दल_बदलू भी कह सकते हैं।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।