
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीएसआर-1 व टीएसआर-2 में अंतर बताते हुए लिखा है कि लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं कि #TSR_1 और #TSR-2 की #सरकार में क्या अंतर है? #व्यक्तियों के काम करने और व्यक्तित्व में थोड़ा अंतर तो होता ही है, लेकिन एक अंतर जो मुझको साफ-साफ दिखाई दिया है, TSR-1 की सरकार में #भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हावी थे और TSR-2 की सरकार में अभी तक #अल्टू_पल्टू_राम हावी दिखाई दे रहे हैं, जिनको आप #संसदीय व न्यायिक भाषा में #दल_बदलू भी कह सकते हैं।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।