Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: हरदा ने बताया TSR-1 व TSR-2 सरकार में अंतर

मनोज सैनी

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीएसआर-1 व टीएसआर-2 में अंतर बताते हुए लिखा है कि लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं कि #TSR_1 और #TSR-2 की #सरकार में क्या अंतर है? #व्यक्तियों के काम करने और व्यक्तित्व में थोड़ा अंतर तो होता ही है, लेकिन एक अंतर जो मुझको साफ-साफ दिखाई दिया है, TSR-1 की सरकार में #भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हावी थे और TSR-2 की सरकार में अभी तक #अल्टू_पल्टू_राम हावी दिखाई दे रहे हैं, जिनको आप #संसदीय व न्यायिक भाषा में #दल_बदलू भी कह सकते हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!