
मनोज सैनी
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में बेखौफ हुए बदमाशों ने शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र चंद्राचार्य चौक स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान को दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार 6 लोगों ने पहले दुकान के अंदर घुसकर मिर्ची वाले स्प्रे को छिड़का, उसके बाद बंदूक से फायर झोंक कर सभी कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया।
नकाबपोश बेखौफ बदमाशों बालाजी ज्वैलर्स से करोड़ों का सोना चांदी और हीरे के जेवरात लेकर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। काफी देर बाद कर्मचारियों ने जैसे तैसे खुद को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर नाकेबंदी कर दी गई है। चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है। वहीं, इस घटना के बाद व्यापारियों में भी काफी रोष है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार पुलिस को इस घटना के लिए फोन किया जा रहा था। उसके बावजूद भी अधिकारी और फोन नहीं उठा रही थी।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।