
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मर्दानगी को लेकर की जा रही छींटाकशी से तंग आकर सबक सिखाने की गरज से व्यक्ति की निर्मम हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के डर से जंगल में छुपा हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बुग्गावाला के हरिपुर टोगिया निवासी युवक ने तहरीर देकर प्रमोद कुमार पर अपने भाई शीश कुमार के साथ मारपीट करने व प्राइवेट पार्ट्स में गन्ना डंडा घुसाकर हत्या कारित करने के सम्बन्ध में शिकायत दी गई। उक्त आधार पर थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स0 10/25 धारा 103(1)/238 BNS बनाम प्रमोद पंजीकृत किया गया बाद मृतक के पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही के शव को अन्तिम संस्कार हेतु मृतक के परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
कॉबिंग के दौरान हाथ लगा हत्यारा
निर्मम तरीके से की गई हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सीओ बुगावाला के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने आज जाल बिछाकर जंगल में कॉबिंग करते हुए बन्दरजूड के जगंल से हत्यारोपी प्रमोद उम्र 22 वर्ष पुत्र किशन निवासी हरिपुर टौगिंया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गन्ने का डण्डा बरामद कर लिया।
ये थी हत्या की वजह
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक सोनू उर्फ शिशु कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र जयपाल निवासी हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार गे था। उसने कई बार अपने साथ अप्राकृतिक संबध बनाने के लिये कहा। मेरे न जाने पर उसने गांव में मेरे नपुंसक होने की अफवाएं फैला दी और मेरी मर्दागनी को लेकर छीटाकंशी करता रहता था। इस बात को लेकर उससे एक बार झगडा भी हुआ। इसी छींटाकशी को लेकर खेत मे पडे गन्ने के डण्डे से मारने की नियत से उसके पीछे (प्राइवेट पार्ट्स) में डण्डा डाल दिया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।