
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार विकास समिति द्वारा शहीद पार्क में आयोजित निःशुल्क साप्ताहिक योगा क्लास के दूसरे दिन भी शहर के स्थानीय जनों ने योग और ध्यान साधना की।
आज 16 जून को हरिद्वार विकास समिति के संयोजन में चल रहे साप्ताहिक योग क्लास कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में हरिद्वार के स्थानीय लोगों ने योग, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से योग क्लास का लाभ लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने योग जागरूकता के लिए हरिद्वार विकास समिति द्वारा की गई निशुल्क योग क्लास की पहल की सराहना की और हरिद्वार वीडियो से अपील की की अधिक से अधिक लोग सुबह सहित पार्क पहुंच कर इस योग क्लास का आनंद लें।
पार्षद आकर्षिका शर्मा ने भी हरिद्वार विकास समिति की पहल की सराहना करते हुए लोगों को संदेश दिया कि योग दैनिक दिनचर्या में कितना आवश्यक है इसलिए उन्होंने हरिद्वार वीडियो से से निवेदन किया कि अधिक से अधिक महिलाएं और बच्चे शहीद पार्क में आयोजित साप्ताहिक योगा क्लास में आकर अपने तन मन और मानसिक संतुलन के लिए प्रातः योग करें और स्वास्थ्य लाभ लें।
हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष एवं योग क्लास के संयोजक रवि बाबू शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और 22 तारीख तक चलने वाले निशुल्क योग क्लास कार्यक्रम में सभी हरिद्वार वीडियो से अधिक से एक संख्या में आने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा संत महंत शुभम गिरी जी समिति की ओर से जतिन सोढ़ी,संदीप कुमार, मोहित गोड, सौरभ शर्मा, मोहित गर्ग, राघव मित्तल आदि उपस्थित थे।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।