Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

साहित्य बिक्री कर मनाया गुरु गोलवलकर जी का जन्म दिवस।

सुनील मिश्रा
हरिद्धार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर उपाख्य श्री गुरु जी के जन्मदिन को संघ परिवार की ओर से साहित्य बिक्री दिवस के रूप में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। पूरे जिले में संघ से जुड़े साहित्य को स्टाल लगाकर,घर-घर जाकर तथा स्कूल-कालेज, संस्थानों में जाकर बिक्री की गई।
हरिद्वार नगर में पूर्णकालिक विस्तारक त्रिवेंद्र जी स्वयंसेवको के साथ ज्वालापुर व मध्य हरिद्वार क्षेत्र के बाजार में फेरी लगाकर साहित्य की बिक्री की। ज्वालापुर के राम चौक,पांडेवाला,धीरवाली,मध्य हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़, आर्य नगर चौक पर, कनखल में देश रक्षक चौक,चौक बाजार, रविदास बस्ती, मायापुर में अपर रोड, सुभाष घाट तथा सप्तऋषि क्षेत्र में भीमगोडा, खड़खड़ी-सुखी नदी आदि क्षेत्र में संघ साहित्य बिक्री केंद्र लगाए गए। इस अवसर पर नगर सह कार्यवाह बलदेव रावत,प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,विशाल गोस्वामी, राहुल,अमित त्यागी,मनोज पाल, संजय शर्मा, विकास जैन, अनिल प्रजापति, अजय कुमार, सुमित, अमित अग्रवाल आदि मुख्य थे।
उधर प्रचार विभाग की ओर से बहादराबाद में साहित्य विक्री स्टॉल लगाकर संघ के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया गया। स्टॉल पर उत्तरांचल राज्य के शिल्पी डाक्टर नित्यानंद, परमवीर चक्र प्राप्त विभूतियाँ, उत्तरांचल की महान विभूतियां आदि प्रमुख पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया।
इस मौके पर जिला प्रचारक जगदीप, खंड व्यवस्था प्रमुख सुरेश कुमार, खंड प्रचार प्रमुख गणपत सिंह, खंड कार्यवाह आदित्य कुमार, विभाग सेवा प्रमुख वीर प्रताप, खंड संपर्क प्रमुख पुष्पेंद्र कुमार, नरेश वर्मा, चिरंजीव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!