
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं से आग्रह किया कि वे भी प्रदेश में गंगा सम्मान यात्रा की तर्ज पर 7- 8 दिवसीय यात्रा का कार्यक्रम बनाए। हरदा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि श्री #गंगा_सम्मान_यात्रा के दौरान जिन-जिन नगरीय क्षेत्रों या ग्रामीण अंचल से मैं निकला हूं, लोगों ने अधिकांश स्थानों पर बहुत उत्साहपूर्ण सम्मान व स्वागत किया है और सम्मान दिया है। अभी तक जिन-जिन क्षेत्रों से मैं होकर के निकला हूं इन क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति बहुत कमजोर बताई जाती है, यहां तक कि नगर पालिकाओं व नगर निगमों के चुनावों में भी इन क्षेत्रों में या इनसे लगे हुए क्षेत्रों में अच्छी स्थिति में नहीं थी, कई स्थानों पर हम तीसरे स्थान पर थे। मगर कार्यकर्ताओं में बड़ा जोश है। मैं कार्यकर्ताओं के जोश और कई नगरीय तथा अर्ध नगरीय क्षेत्रों में यात्रा को मिले सम्मान, जबकि हम बहुत तामझाम के साथ यात्रा में नहीं हैं, कोई माईक, नारे लगाने वाली टीम के साथ नहीं हैं, अपने साथ में 10-12 गाड़ी हैं, लेकिन बाजारों में लोगों ने बड़ी उत्सुकता दिखाई है और सम्मान दिया है।
मैं अपने #नेतागणों से एक आग्रह करना चाहता हूं कि वह भी इसी प्रकार 7-8, 10 दिन क्योंकि वह मुझसे अपेक्षा में अधिक जवान और सामर्थ्यवान हैं, कार्यक्रम बनाएं। इस समय लोग कांग्रेस के प्रति उत्सुकता दिखा रहे हैं और सरकार के खिलाफ सुनना चाहते हैं।
खैर अभी मेरे प्रथम चरण की #गंगा_सम्मान_कार्यक्रम के दो दिन बाकी है। मैं 19 अप्रैल की रात को फिर से अपने अनुभव को साझा करूंगा।
More Stories
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।