मनोज सैनी
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव हेतु हरिद्वार लोकसभा से भाजपा के बाद अब बसपा ने भी जनता कैबिनेट पार्टी से लंबे समय से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे भावना पांडेय को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसकी तस्दीक खुद भावना पांडेय ने की। भावना पांडेय अब बसपा के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। वहीं कांग्रेस पार्टी है आसन्न चुनाव के हर क्षेत्र में पहले ही बहुत ज्यादा पिछड़ चुकी है उसने अभी तक भी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जिससे उसकी चुनावी राह बहुत कठिन होती जा रही है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार लोकसभा से खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने आज अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।