ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खड़खड़ी में लंबे समय तक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे दिलीप कपिल की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे। स्व० दिलीप के बड़े भाई सुभाष कपिल ने बताया कि वह 45 वर्षों तक कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहा , उन्होंने कांग्रेस के बूथ लेवल से लेकर अनेक पदों पर कार्य किया और पार्टी के लिए संघर्ष के दौरान अनेक बार मुकदमों का सामना भी किया। हरीश रावत जी ने स्व० दिलीप के पुत्र देव ओर पत्नी रीटा कपिल को सांत्वना दी और ढांडस बंधाया, इस अवसर पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पत्रकार गुलशन नैय्यर, पार्षद महावीर वशिष्ठ, सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुजराल संजय रावल, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मधुकांत गिरी, गणेश दत्त, नारायण, ललित कपिल, ऋषभ वशिष्ठ, विनय,हर्ष कपिल, राहुल कपिल, आदि उपस्थित रहे।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी