Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूला पति।

वासु राजपूत
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के जमालपुर कला क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश का माना जा रहा है। दंपति में संतान न होने को लेकर अक्सर विवाद होता था। सीओ को सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले पेशे से ई रिक्शा चालक ऋषि कुमार निवासी वसंतकुंज जमालपुर कला फंदे से झूल रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सामने आया कि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था। कई बार खटखटाना पर भी अंदर से जब कोई नहीं निकला तब पुलिस जैसे-तैसे छत पर पहुंची। कपड़े सुखाने के लिए बांधने वाली तार के लिए लगाए गए लोहे एंगल से रस्सी के फंदे के सहारे ऋषि कुमार का शव झूल रहा था। तुरंत शव को नीचे उतार लिया गया। पुलिस जब नीचे घर में दाखिल हुई तब हैरान रह गई बेड पर पत्नी वर्षा का भी खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था, जिसके सर पर डंडे और सरिया के गहरे निशान थे। सीओ सिटी ने बताया कि घटनास्थल से प्रतीत हो रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की है, फिर खुद भी फांसी लगा ली। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया की पत्नी ने अपनी परिचित एक महिला को सोमवार देर रात फोन कॉल कर उसके घर आने की बात कही थी लेकिन फिर वह उसके घर नहीं पहुंची। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। सामने आया कि संतान को लेकर दंपति के बीच विवाद होता था। दोनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है।

Share
error: Content is protected !!