हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। वर्षों से खुले में बकरा और मुर्गा काटने की शिकायतें भेल प्रबंधन को मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए , नगर प्रशासक संजय पवार के आदेश पर संपदा विभाग ने सेक्टर 3, पायल सिनेमा के निकट संचालित मटन की तीन दुकाने सील कर दी गई। और सेक्टर 1 मे केशव कुंज के निकट अवैध रूप से झोपड़ी में चल रहे मटन की दुकान को ध्वस्त कर दिया।
लोगों ने शिकायत की थी कि उक्त तीनों दुकानदार नदी की तरफ अवैध रूप से बकरा और मुर्गा काटते है जिस की दुर्गंध का वातावरण था। वहीं उक्त दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने में भी जांच पड़ताल कर उन पर कार्रवाई की है। वैसे तो जनपद में खुले में पशु कटान पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन चोरी छुपे लोग आज भी बकरे काट रहे हैं। जिसमें कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम भेल प्रबंधन में तत्परता दिखाते हुए खुले में पशु कटान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। नगर प्रशासक संजय पवार ने कहा है कि किसी को भी कानून का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं।

More Stories
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?