Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राजलोक कॉलोनी में बूंद बूंद को तरसे लोगों का जल संस्थान पर फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन।

मनोज सैनी

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की राजलोक कॉलोनी एवं आसपास क्षेत्र की समस्त कॉलोनियों में पिछले दो दिनों से घरों में पानी न आने के कारण गुस्साए कॉलोनीवासियों ने आज सामूहिक रूप से एकत्रित होकर जल संस्थान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया।

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष एवं सक्रिय कॉलोनी वासी विपिन गुप्ता एवं प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार विशाल शर्मा ने बताया कि राजलोक कॉलोनी के आसपास लगभग 25 आवासीय कॉलोनी है जिन में विष्णु लोक कॉलोनी दुर्गा विहार वृंदावन ग्रीन कदम सिंह एनक्लेव श्रीराम एनक्लेव रतन विहार रूकमणि विहार संदेश विहार आदि जिन में कुल मिलाकर लगभग पंद्रह हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। वही कॉलोनी में पिछले 2 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई किसी तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई थी जिसकी वजह से समस्त घरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई।

वही कल से निरंतर जल संस्थान के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की जा रही हैं जिस पर जल संस्थान के अधिकारी मात्र केवल आश्वासन दिये जा रहे थे। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि आज सुबह दस बजे तक भी जल संस्थान का ना कोई अधिकारी / कर्मचारी झांकने आया और ना ही कोई तकनीकी टीम जिस कारण आज सुबह से ही लोग पानी के लिए परेशान रहे लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में किसी प्रकार का कोई स्टैंड पोस्ट नल या हैंडपंप भी नहीं है। बार-बार कहने के बाद भी 2 घंटे तक पानी का टैंकर भी नहीं भेजा गया। जिस कारण सड़कों पर महिलाएं बच्चे और पुरुष खाली बाल्टिया लेकर इधर से उधर दर बदर पानी के लिए भटकते रहे जिससे आक्रोशित लगभग 200 से अधिक संख्या में लोग ट्यूबवेल पर इकट्ठा हुए और जल संस्थान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। इस बाबत व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है की वोल्टेज अधिक के कारण मोटर नहीं चल पा रही है जिस कारण पानी नहीं आ रहा है। इस पर अधिशासी अभियंता को कहा गया कि वैकल्पिक व्यवस्था कराकर पानी चालू किया जाए अन्यथा जल के अभाव में त्राहि त्राहि मच जाएगी वही। एक घंटा कॉलोनीवासी ट्यूबवेल पर इंतजार में खड़े रहे जिसके बाद भी जल संस्थान का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं आया और मात्र फोन पर आश्वासन देते रहे जिस पर कॉलोनी वासियों का का गुस्सा जल संस्थान पर फूट पड़ा कॉलोनी वासियों के आक्रोशित होने पर शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने इस समस्या से तत्काल जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में विशाल शर्मा धीरेंद्र कुमार नितिन शर्मा पूर्व पार्षद निशाकांत शुक्ला जय किशन शर्मा सौरभ कुमार राजेंद्र कुमार सूर्यांश शिवम कुंदन लोकेश पदम सिंह दीपू अशोक कुमार संजीव सब जोशी पंकज कुमार निशा देवी पूजा देवी अनीता ममता और समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!