
ब्यूरो
हरिद्वार। अतिक्रमण की जद में आए कांग्रेेस नेता शानू अंसारी के मकान को दोबारा से बनवाने के लिए कांग्रेस विधायक की ओर से की गई 50 हजार की मदद के बदले में अब 65 हजार रुपये वापस मांगे जा रहे हैं। रुपये वापस मांगने पर शानू के पक्ष में आए पदार्था निवासी नजाकत प्रधान ने अंसारी समाज द्वारा दी गई वोट वापस मांगी है। पूरे मामले की ऑडियो वायरल है।
श्यामपुर गांव में कांग्रेस नेता शानू अंसारी का घर जिला पंचायत की सरकारी भूमि पर बना हुआ था। 28 मार्च- 2022 को शानू अंसारी का मकान पुलिस प्रशासन ने तुड़वाकर सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई थी। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने खूब राजनीति की। शानू का मकान बनवाने के लिए कांग्रेस की विधायक ने भरी सभा में 50 हजार रुपये की मदद की थी। तभी से शानू अंसारी कांग्रेस के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है लेकिन अब करीब ढाई साल बाद कांग्रेस की विधायक की ओर से अल्मोड़ा के कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने श्यामपुर निवासी शानू अंसारी से 50 हजार के बदले में 65 हजार रुपये मांगे हैं। मामला सामने आने पर पूरा अंसारी समाज नाराज है। शानू का पक्ष लेते हुए पदार्थ निवासी नजाकत प्रधान ने रुपये मांगने का विरोध किया है। नजाकत प्रधान ऑडियो में कह रहे है कि भरी सभा में 200 लोगों के सामने विधायक ने शानू अंसारी को मकान बनाने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे। अब 50 हजार के बदले में 65 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। यह अंसारी समाज के साथ बड़ा धोखा है।
नजाकत प्रधान ने कहा कि अंसारी समाज ने जो वोट देकर विधायक बनाया है किया वे उन वोटों को वापस कर देती है तो वह भी रुपये देने को तैयार है। साथ ही उसने कांग्रेस नेता को विधायक का प्रवक्ता बताते हुए धमकाते हुए कहा है कि वह अंसारी समाज के बीच में न पड़े। मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि अपने लोग न्यूज.कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।