![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/09/Compress_20240905_094703_3711-1024x1055.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध को लेकर सूरजमल धर्मशाला में व्यापारियों द्वारा बुलाई गई जनसभा में भाजपा नेताओं को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी।
कॉरिडोर योजना का विरोध करने करने के लिए व्यापारियों द्वारा व्यापारी नेताओं सहित भाजपा और कांग्रेस नेताओं के लिए मंच सजाया गया। जिसमें भाजपा और कांग्रेस पार्टी छोटे बड़े नेता शामिल हुए। व्यापारी हितों के लिए बुलाई गई जनसभा व्यापारियों के हितों के लिए कम नेताओं के लिए ज्यादा मुफीद मानी जा रही है।
व्यापारियों के हितों के लिए बुलाई गई जनसभा उस समय राजनीति का अखाड़ा बनने लगी जब शुरुआती दौर में ही भाजपा नेता और पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भाषण से ही व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा की यहां मेरी पार्टी के 80 से 90 फीसदी लोग है, इसे सुनकर जनसभा में हंगामा खड़ा हो गया। जनसभा से आवाज आने लगी की यह कोई मेयर का चुनाव नही है। व्यापारियों के बीच हुई फजियत के बाद कांग्रेसी नेता पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने भाजपा नेता संजय गुप्ता का बचाव किया, जिसके बाद संजय गुप्ता अपनी बात पूरी कर पाए।
इतना ही नहीं नगर विधायक का ऑडियो के माध्यम से संदेश भी सुनाया गया। नगर विधायक का ऑडियो संदेश पूरा भी नही हो पाया था कि उसे बंद कर दिया और व्यापारी मंच का राजनीतिकरण करने से नाराज हो दिए और उन्होंने मंच का राजनीतिकरण करने का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
व्यापारियों की जनसभा में भाजपा नेताओं का विरोध खुले तौर पर ही नही वैचारिक तौर पर भाषण में भी देखा गया। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने जब कॉरिडोर को लेकर होने वाले काम को उनकी लाश कर ऊपर से होकर जाने की बात कही तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने अपने भाषण में जान देने वालो की बात कहने वालों की बात पर विश्वास न करने की बात कह डाली।
व्यापारियों के इस जनसभा में एक दूसरे पर छींटाकशी का दौर यही नही रुका। मुरली मनोहर ने कॉरिडोर को लेकर बनारस, आयोध्या की बात कही गई तो भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने अपने भाषण में इसका जवाब देते हुए बनारस ओर अयोध्या की बात न करने की बात कही और कहा कि केवल और केवल हरिद्वार की बात कहें जिसके बाद सभा में और हंगामा खड़ा हो गया। बता दें की व्यापारियों द्वारा बुलाई गई जनसभा में आगामी निकाय चुनाव के लिए भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी हेतु कई दावेदार संजय गुप्ता, सुभाष चंद, अनिरुद्ध भाटी, विशाल गर्ग आदि कई नेता पहुंचे थे।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।