
मनोज सैनी
हरिद्वार। वीआईपी बनने के चक्कर में बिना नम्बर प्लेट, ब्लैक फ़िल्म व हुटर लगाकर युवक को भारी पड़ गया। यातायात पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करते हुए जुर्माना भी ठोक दिया है।
बता दें कि हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल के निर्देश पर चारधाम यात्रा के मद्दे नजर हरिद्वार जनपद में लगातार सगन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में आज चंडी चौक पर चेकिंग के दौरान एक वाहन बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म रुकवाया गया। चेक करने पर पाया गया कि वाहन में अवैध रूप से एक हूटर भी लगा था।
चेसिस नंबर के आधार पर वाहन का नंबर वैरीफाइड कर उक्त वाहन का चालान बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फ़िल्म एंव अवैध रूप से हुटर लगाकर चलने पर प्रभावी धाराओं में करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गईl
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।