Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन। कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता ही उनके स्टार प्रचारक: हरीश रावत

मनोज सैनी

हरिद्वार। आज हरिद्वार में लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के सीनियर नेता भी चुनाव प्रचार के लिए लोकसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। हालांकि कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता ही उनके लिए स्टार प्रचारक है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। जनता बदलाव चाहती है और इस बार बदलाव होना तय है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामयश सिंह, सतपाल ब्रह्मचारी, संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, मुरली मनोहर, राजीव चौधरी, मनोज सैनी, संतोष चौहान, अशोक शर्मा, राव आफाक अली, राजवीर चौहान, अमन गर्ग, महावीर वशिष्ठ, विकास चंद्रा, समर्थ अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, तीर्थ पाल रवि, ओ पी चौहान, लता जोशी, संतोष चौहान, अंजू मिश्रा, आशु भारद्वाज, सुनील कुमार, संजय शर्मा, विमला पांडेय, शशी झा, सोम त्यागी, ऋषभ वशिष्ठ, बी एस तेजियान, चंद्र पाल रघुवंशी, नमन अग्रवाल, ग्रेस कश्यप, सतेंद्र वशिष्ठ, मनोज जाटव, महेश प्रताप राणा, कैलाश प्रधान, अशोक उपाध्याय, अमित नौटियाल, अंकित चौहान, कैश खुराना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share
error: Content is protected !!