
ब्यूरो
कांवड़ियों के दो ग्रुपों के मध्य मारपीट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उत्तराखंड के रुड़की का है, जहां डीजे बजाने को लेकर कांवड़िए आपस में भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। घटना में कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह राठी ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर उक्त वीडियो को डालते हुए लिखा है कि अभी तक दूसरों को पीट रहे थे, वाहन के छू लेने भर पर आगज़नी और उपद्रव कर रहे थे। अब लाठी डंडे लेकर आपस में ही भिड़ गये कांवड़िये।
ये हुई न बात !
वीडियो हरिद्वार के रुड़की का है पिछली रात का। आप भी देखिए।
https://x.com/AjitSinghRathi/status/1818546327715729525?t=lAG9bIn_tJJ-KeZ6exAwEQ&s=19
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।