मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के गंगा किनारे चमगादड़ टापू पर हत्या में आरोपी शख्स को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायर झोंक दिया। जिसमें सीआईयू का दरोगा गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ साथ तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
ये था मामला
बीती रात हुई मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि बीती 9 दिसंबर को दूरभाष के जरिए चोकी रोडीबेलवाला को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात बच्चे का शव चमगादड टापू में झोपडी में पडा है।
उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी रोडीबेलवाला मय फोर्स के मौके पर पहुँचे तो एक बच्चे का शव झोपडी में पडा मिला, जिसके आसपास काफी लोग खडे थे। मृतक बच्चे का आँख, गाल व एक हाथ किसी जानवर द्वारा खा रखा था व बच्चे का नेकर नीचे हो रखा था। पास में खडी भीड में से एक व्यक्ति राजेश द्वारा बताया कि यह मेरा बेटा अजीत है। जो कल शाम मोमबत्ती लेने गया था, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा उक्त बच्चे के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही हेतु जिला अस्पाताल सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। जिसके पश्चात वादी राजेश पुत्र चिरंजीवीलाल निवासी ग्राम मझौला थाना मझौला जिला हरदौई हाल झुग्गी-झोपड़ी चमगादड़ टापू हरिद्वार द्वारा शाम को थाने में आकर एक किता तहरीर दी गयी कि हमारा लड़का अजीत उम्र 5 वर्ष 8 दिसम्बर को शाम 6:30 बजे के करीब मोमबत्ती लेने 10 रु लेकर रवि भाईया की दुकान पर गया था किन्तु उसके बाद घर वापस नहीं आया तो मैं अजीत को ढूंढ़ने रवि भाईया की दुकान पर गया था जब मेरा बच्चा वापस नहीं आया तो मेरी पत्नी मौमबती लेकर आ गई। फिर हमने अजीत को ढूँढना शुरू कर दिया फिर हम हर की पैड़ी गये, सूखी नदी गये, मोहनपूरी की तरफ ढूँढ़ा, नही मिला। वादी राजेश की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 818/23 धारा 302 भा0द0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। घटना की संवेदनशीलता देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम कोतवाली नगर व एसओजी की गठित कर खुलासे हेतु दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण व चमगादड टापू में रहने वाले लगभग 100 लोगों से पूछताछ की गयी। क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। 21 फरवरी कन्ट्रोल रुम में सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा लेकर चमागादड टापू में घूम रहा है, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा व सीआईयू द्वारा उक्त व्यक्ति की घेराबन्दी की गयी जिस पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायर किया गया जिस पर सीआईयू में तैनात उ0नि0 पवन डिमरी घायल हो गये। पुलिस द्वारा अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए संदिग्ध व्यक्ति पर फायर किया जिससे उक्त व्यक्ति घायल हो गया और उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकडे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक उर्फ प्रदीप पुत्र विनोद निवासी चाईल्ड होम अलीपुर दिल्ली बताया और बताया कि उसने दिसम्बर में चमगादड टापू में एक बच्चे का गला घोटकर हत्या कर दी थी जिस कारण वह पुलिस से डर के मारे भाग रहा था। पकडे गये व्यक्ति से एक 315 बोर देशी तमंचा व 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल संदिग्ध व्यक्ति दीपक व घायल उ0नि0 पवन डिमरी की जान माल की सुरक्षा हेतु दोनों को उपचार हेतु जिला सरकारी अस्पताल हरिद्वार पहुँचाया गया। मौके पर कार्यवाही कर अस्पताल जाकर अभियुक्त उसके जुर्म से अवगत कराकर हिरासत पुलिस लिया गया। पकडे गये व्यक्ति दीपक उर्फ प्रदीप को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।