
मनोज सैनी
लक्सर। शराब पीकर वाहन चलाना वाहन चालकों को बहुत महंगा पड़ गया। लक्सर पुलिस ने देर रात तक चली वाहन चैकिंग में 4 लोगों को एम0 वी0 एक्ट की धारा 185 /207 में गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर दिया है। साथ ही वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान लक्सर पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में 10 व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान के रूप में 2500 रुपये संयोजन शुल्क भी वसूल किया है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नशे में वाहन चलाना, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाना, रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग, रैट्रो साईलेंसर, फ्रेशर हाँर्न के विरुद्व अभियान चालाया जा रहा है। उक्त के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में देर रात तक चैकिंग के दौरान 04 व्यक्तियों सोनित पुत्र रुपचन्द निवासी टाडा मेहतोली थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, भीम सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी अकोढा कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, शेखर कुमार पुत्र ब्रजमोहन निवासी कुटेशरा थाना चरथावल जनपद मु0नगर उ0प्र0,ओमवीर पुत्र शेर सिह निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर वाहन को सीज किया गया। चालको के लाइसेन्स निरस्तिकरण की कार्यवाही की गयी ।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।