रविवार की सुबह रेलवे ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई जब एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के करीब 84 किलोमीटर तक रेलवे पटरी पर दौड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। ट्रेन को पंजाब के दसूहा के पास रोका गया। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ड्राइवर की लापरवाही से रेलवे की पटरी पर दौड़ रही ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 7:10 बजे की है। जम्मू के कठुआ में ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806R को रोका था। यहां ड्राइवर ट्रेन से उतरकर चाय पीने चला गया। इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी। मालगाड़ी कंक्रीट लेकर जा रही थी। यह कंक्रीट कठुआ से लोड किया गया था। जब चालक और सह-चालक चाय के लिए रुके तो इंजन चालू था। उसी बीच सुबह 7:10 बजे ट्रेन अचानक चल पड़ी। सूत्रों का कहना है कि ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर ने हैंडब्रेक नहीं खींचे थे।
सोशल मीडिया पर यूजर बिना ड्राइवर के दौड़ रही ट्रेन की वीडियो पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं की मोदी जी ने रेल को भी आत्मनिर्भर बना दिया है।
Breaking News
मोदीजी ने रेल को बनाया आत्मनिर्भर,#जम्मू में बिना ड्राइवर के एकाएक ट्रेन चल पड़ी।
70 से 80 किलोमीटर /घण्टे की रफ्तार से दौड़ रही है ट्रेन।
ये देख बर्निंग ट्रेन की याद आ गयी!#BanEVM_Save_India#FarmerProtest2024#ModiDisasterForIndia pic.twitter.com/V7lEsXebMN
— 𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣 (@Murti_Nain) February 25, 2024
वीडियो में बताया जा रहा है जो मालगाड़ी चल रही है
इसमें ड्राइवर नहीं है.ये ट्रेन जम्मू से पंजाब की ओर बढ़ रही है pic.twitter.com/kkraOv5HvM
— Priya singh (@priyarajputlive) February 25, 2024
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।