मनोज सैनी
श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे हप्ते मौसम सामान्य रहने के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है। आज बृहस्पतिवार प्रातः से श्री बदरीनाथ धाम में मौसम बदल गया कुछ देर धूप आयी उसके बाद बादल छा गये। दिन साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी। फिर दोपहर में बारिश थम गयी। आज तीन बजे अपराह्न से अब तक बारिश हल्की से तेज हो गयी।
तीर्थयात्रियों ने छाते, रेनकोट पहन लिए
बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फ आयी है लेकिन अभी बद्रीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है। जबकि श्री केदारनाथ में आज सुबह से बादल छाये रहे अपराह्न को श्री केदारनाथ धाम में भी मध्यम बारिश शुरू हो गयी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बदरीनाथ धाम से बताया कि बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है तथा श्री बदरीनाथ मंदिर तथा श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे है।
More Stories
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।
160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी मेजर पद पर हुए प्रोन्नत।