ब्यूरो
हरिद्वार। कार व बाइक की टक्कर होने पर बाइक सवार की डंडों व बेसवाल से पिटाई करने और पीड़ित की उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेसवाल का डंडा भी बरामद कर लिया है।
बता दें कि 1 जुलाई को अनमोल शर्मा पुत्र राधेमोहन शर्मा निवासी राजीव नगर कालोनी कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार ने वर्कर हास्टल के सामने मेन रोड पर बीएचईएल में कार संख्या एचआर 51 सीबी 8701 के चालक पर उसके दोस्त नितेश झा उम्र 28 वर्ष पुत्र गोल्डन निवासी म.न. 112 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार की बाइक को टक्कर मार दी थी। इसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हुई इसी दौरान कार चालक अनुज चौधरी व कार में सवार तुषार चौधरी निवासीगण शिवालिक नगर व अन्य 02 अज्ञात व्यक्तियों ने बेसबाल के डण्डे से नितेश पर हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए। इस सबंध में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। 3 जुलाई को नितेश झा की उपचार के दौरान दिल्ली एम्स अस्पताल में मौत हो गई थी। पीड़ित की मौत हो जाने के कारण पुलिस ने मुकदमें में धारा 307 के स्थान पर 304, 34 की वृद्वि की।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित अनुज चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी म.न. 59 ब्लाक बी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार को जय गणेश इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेसबाल का डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

More Stories
राजकीय मेडिकल कालेजों को मिले 64 फार्मासिस्ट, राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने घोषित किया परीक्षा परिणाम।
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की नशे पर प्रतिबंध लगाने की मांग।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, फूंका धामी सरकार का पुतला। कहा धामी सरकार में बुलंद है अपराधियों के हौंसले।