
ब्यूरो
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने वोटिंग से पहले पार्टी नेता मनोज गर्ग के छह साल के निष्कासित कर दिया है। पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने चलते गर्ग के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है। बीजेपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।
दिल्ली बीजेपी की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है। इसमें पार्टी के महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया के हस्ताक्षर हैं। पत्र में लिखा गया ”दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मनोज गर्ग बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है।
इसमें आगे जिक्र किया गया, ”बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से आपको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
ई-रिक्शा चलाने के लिये नगर निगम से भी लेना होगा लाइसेंस। शराबी, नशेड़ी न तो चला सकेंगे, न ई-रिक्शा में बैठ सकेंगे।