मनोज सैनी
हरिद्वार। प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के लापता लोगों को बचाने के लिए अब उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से गुहार लगाई है।

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पेज पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाते हुए प्रयागराज कुंभ में प्रदेश के कई लोग लापता है और वहां कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया से गुहार लगाते हुए लापता लोगों को ढूंढने के कार्य में किसी अधिकारी को लगाने की बात भी लिखी है।

More Stories
अमेरिकन आश्रम की भूमि पर विश्व सनातन महापीठ की स्थापना कार्यक्रम से पूर्व ही भूस्वामित्व और उपयोग को लेकर स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल।
कल शुक्रवार से शुरू होंगी श्री बदरीनाथ धाम में कपाट बंद की प्रक्रिया के तहत पंच पूजाएं, 25 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
परिवहन अधिकारियों ने वाहन एसेसरीज़ की बिक्री वाली दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, मिले प्रतिबंधित वाहन उपकरण।