
मनोज सैनी
रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने 2 और आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है, जबकि मामले से जुड़े 6 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
बता दें कि 26 जनवरी को कोतवाली रूडकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2025 वादी मुकदमा जुबैर काजमी की लिखित तहरीर बाबत आरोपित द्वारा विधायक उमेश कुमार विधानसभा खानपुर के कैम्प कार्यालय मे आकर फायरिंग करने के आधार पर पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त मामले में 6 अभियुक्तो को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 18 मार्च को रूडकी पुलिस की टीम द्वारा 02 और आरोपी सुमित कुमार अवाना पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बा पोस्ट खानपुर थाना खानपुर उम्र 33 वर्ष, रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी हवाहेखेड़ी थाना बहादराबाद उम्र 34 वर्ष को उनके घरों से दबोचा गया। अन्य की तलाश जारी है।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।