Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वच्छता के नाम पर अभद्रता का मामला: नगर निगम हरिद्वार ने कनखल थाने में दी तहरीर।

मनोज सैनी

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार ने कनखल क्षेत्र के लाटोवाली स्थान पर दीवार पर लिखी गई आपत्तिजनक एवं अभद्र भाषा के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कनखल थाने में तहरीर दी है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की भाषा का नगर निगम से कोई संबंध नहीं है और स्वच्छता के नाम पर अशालीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

नगर निगम के संज्ञान में आया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गंदगी न करने के संदेश की आड़ में अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए दीवार पर लेखन किया गया, जिसके नीचे भ्रामक रूप से “नगर निगम हरिद्वार” अंकित था। मामले की जानकारी मिलते ही उक्त आपत्तिजनक लेखन को तत्काल हटवा दिया गया।

इसके बाद मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकांत द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दर्ज कराई गई, ताकि प्रकरण की विधिवत जांच कर दोषियों की पहचान की जा सके और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो।

इस संबंध में नंदन कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार द्वारा पहले ही जांच के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नगर निगम की टीम आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के चिन्हित होते ही उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो वह नगर निगम या पुलिस को अवगत कराए। नगर निगम हरिद्वार ने दोहराया है कि शहर की स्वच्छता, सामाजिक मर्यादा और सार्वजनिक शालीनता बनाए रखना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और स्वच्छता के नाम पर अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!