
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार ज्वालापुर श्री रामलीला समिति के रंग मंच पर रविवार को चौथे दिन प्रयाग दर्शन मीना बाजार एवं पुष्प वाटिका का मंचन किया गया। मंचन से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राम चौक व्यापार मंडल एवं श्री राम चौक सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री राकेश मल्होत्रा ओम प्रकाश पाहवा अनुराग गुप्ता राजीव कटारिया संजय अग्रवाल कमल बंसल एवं अभिनव कीर्तिपाल ने राम लक्ष्मण की आरती कर उनका आशीर्वाद लेते हुए लीला का शुभारंभ कराया। रंगमंच पर रविवार की रात प्रयाग दर्शन मीना बाजार एवं पुष्प वाटिका का भव्य मंचन किया गया। इससे पूर्व नाटय लीला रंगमंच पर पधारे सभी मुख्य अतिथियों का चौक बाजार श्री रामलीला समिति की ओर से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया एवं उन्हें अंग वस्त्र पटका पहना कर सम्मान किया गया। स्वागत करने वाले पदाधिकारीयों में अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ संयोजक सुबोध बंसल महामंत्री शिवम अंगार सोडिया ईश्वर चंद जैन मनोज चौहान रमन पटवर शिवम बंसल आदि लोग प्रमुख रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।