मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर स्थित भाजपा नेता की मशहूर विशाल ऑप्टिकल्स की दुकान में दिल्ली के पटियाला सेशन कोर्ट के आदेश पर सोमवार को छापेमारी की गई ।जिसमें लाखों रुपए के चश्मे जब्त किए गए। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता की दुकान पर देश की प्रसिद्ध कंपनी रेय बैन के नकली चश्मा बेचे जाने की शिकायत के बाद सेशन कोर्ट के आदेश पर अधिवक्ता विकास कुमार समेत टीम द्वारा हरिद्वार कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई।जिसके बाद मौके में पहुंचकर टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार करीब 12 से 15 लाख के चश्मे सीज कर दिए, जिन्हे अगली तारीख पर दुकान स्वामी खुद कोर्ट में ले जाएंगे।भाजपा नेता की विशाल ऑप्टिकल्स नाम की मशहूर दुकान पर कार्रवाई की खबर मिलते ही आसपास की दुकानों में अफरा तफरी का माहौल मच गया।
बता दें की दुकान स्वामी सत्ताधारी भाजपा सरकार का नेता है जो लगातार शहर में सामाजिक कार्य करता है और आने वाले निकाय चुनाव में सत्ताधारी पार्टी से मेयर पद का सशक्त उम्मीदवार है।

More Stories
डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिला मृत्यु मामले में तीन कार्मिकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
भेल, में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर चला सघन जांच अभियान, 17 किलो ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जब्त के साथ 50 से अधिक का काटा चालान।
जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई: 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर ही निस्तारण।